Chhattisgarhछत्तीसगढ

UPSC CSE 2024 Final Result : यूपीएससी सिविल सेवा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी,यहां करें चेक

UPSC CSE 2024 Final Result : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. शक्ति दुबे ने आल इंडिया पहली रैंक प्राप्त कर देश भर में टाॅप किया जाएगा. अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रोल नंबर और नाम के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर घोषित किया गया है.

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 5-6 पर्यटक गंभीर रूप से घायल

आयोग ने कुल 1009 अभ्यर्थी का सिफारिश की है, जिसमें जनरल कैटेगरी के 335, EWS के 109, ओबीसी के 318, एससी के 160 और एससी श्रेणी के कुल 87 अभ्यर्थी शामिल हैं. इंटरव्यू का आयोजन 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक चला था. मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में किया गया था. इसमें सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. साक्षात्कार में कुल 2845 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. चयनित उम्मीदवारों में से यूपीएससी ने 241 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को आगे के सत्यापन तक अनंतिम रखा है.

UPSC CSE 2024 Top 10 List: ये नाम टाॅप 10 में हैं शामिल

  1. शक्ति दुबे
  2. हर्षिता गोयल
  3. डोंगरे अर्चित पराग
  4. शाह मार्गी चिराग
  5. आकाश गर्ग
  6. कोम्मल पुनिया
  7. आयुषी बंसल
  8. राज कृष्ण झा
  9. आदित्य विक्रम अग्रवाल
  10. मयंक त्रिपाठी

आई.पी.एस. दीपका में जीवों के संरक्षण हेतु बच्चों ने धरा और धरा के जीवों के संरक्षण का लिया प्रण

 ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए सीएसई 2024 फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब नाम और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.

UPSC CSE 2024 Final Result Download Link अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

आयोग की ओर से रिजल्ट के साथ जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर अभ्यर्थियों के नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जिसे कैंडिडेट चेक कर सकेंगे. वहीं 2023 में साक्षात्कार 9 अप्रैल को समाप्त हुआ था और नतीजे 16 अप्रैल को जारी किए गए थे.

सिविल सेवा परीक्षा नियम 2024 के नियम 20 (4) और (5) के अनुसार यूपीएससी ने उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची भी रखी है जो सामान्य श्रेणी से 115, ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से 35, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) से 59, एससी (अनुसूचित जाति) से 14, एसटी (अनुसूचित जनजाति) से 6, और पीडब्ल्यूबीडी-1 (बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति) से 1 सहित कुल 230 उम्मीदवार हैं.

Preeti Singh

Priti Singh is a senior journalist at INN24 News with extensive experience covering crime, governance, public policy, and regional affairs in Chhattisgarh Her reporting focuses on factual accuracy, administrative accountability, and issues of public interest. Areas of Expertise • India and Chhattisgarh politics and governance • State and regional affairs (Chhattisgarh) • Public administration • Investigative reporting Editorial Responsibility Priti Singh follows strict fact-checking and editorial standards and adheres to INN24 News’ Editorial Policy. 📧 Contact: manni200390@gmail.com Profile Last Updated: 20 January 2026