Korba Collector की तस्वीर लेकर कर रहे पूजा-अर्चना, ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन…
Korba News : जिले के कटघोरा क्षेत्र में तीन पंचायतों के ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। ग्रामीणों ने बीच सड़क पर ही कोरबा कलेक्टर की तस्वीर लेकर पूजा-अर्चना करनी शुरू कर दी। ग्रामीणों द्वारा बिंझरा चौक पर खराब सड़कों को लेकर चक्काजाम किया गया।
सड़क के दोनों तरफ जाम लग जाने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। वाहनों की आवा जाही थम गई है। इधर, मामले की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं, ग्रामीण जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक सड़क से नहीं हटेंगे के नारे लगा रहे हैं।
Korba Collector की तस्वीर लेकर कर रहे पूजा-अर्चना, ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन…
बता दें कि इससे पहले भी ग्रामीणों ने मोर्चा खोलकर जिला प्रशासन को खराब सड़क पर कई बार अवगत कराया है। लेकिन, मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है। वहीं, अब इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रामीण कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत का फोटो हाथ में लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।