
जगदलपुर: बस्तर में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने शहर की सड़कों की हालत और बिगाड़ दी है। गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों तक जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के कारण कई दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। दुर्घटनाओं से बचाव और जिम्मेदारों का ध्यान खींचने के लिए स्थानीय लोगों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया।
नक्सलियों को बड़ा झटका: 21 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 13 पर था 25 लाख 50 हजार रुपए का इनाम
शहरवासियों ने खतरनाक गड्ढों के पास पुतले रख दिए, ताकि दूर से ही राहगीरों को खतरे का अंदेशा हो जाए और हादसे टाले जा सकें।
गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज़ युवक ने दोस्तों संग किया गैंगरेप, फिर की हत्या – सभी आरोपी गिरफ्तार
इसको लेकर जब नगर निगम अधिकारियों से सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि सरकार बने ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। जल्द ही सभी सड़कों की मरम्मत और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। हालांकि बारिश से पहले ही नगर निगम ने दावा किया था कि इस बार नागरिकों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन हालात तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में खराब सड़कों के खिलाफ अलग-अलग तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।