AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah आज करेंगे Chhattisgarh के चंपारण का दौरा, पत्नी भी रहेंगी साथ

Raipur : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को चंपारण आने वाले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री माना एयरपोर्ट से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नवागांव पहुंचेंगे। अमित शाह नवागांव से सड़क मार्ग से चंपारण प्रभु वल्लभाचार्य के दर्शन और पूजा के लिए आ रहे हैं। लगभग 30 मिनट शाह चंपारण में बिताएंगे। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सोनल शाह भी साथ होंगी।





गृह मंत्री के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का हेलीकॉप्टर नवागांव के गौठान के बाजू में उपमंडी प्रांगण में निर्मित हेलीपैड पर ट्रायल के लिए लैंड किया। महज पांच मिनट में वेरीफाई करके हेलीकॉप्टर फिर वापस उड़ान भर करके गंतव्य की ओर रवाना हो गया।

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah आज करेंगे Chhattisgarh के चंपारण का दौरा, पत्नी भी रहेंगी साथ

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा पांच लेयर में होंगी, जहां 600 जवान, 25 राजपत्रित अधिकारी तथा 6 आईपीएस की ड्यूटी उनके सुरक्षार्थ रखे गए हैं। ये सभी टीमें क्रमश: बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग से आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *