विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के कोचियो के विरूध्द ताबातोड कार्यवाही कर 54 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 06 आरोपी गिरफतार
जिला ब्यूरो सक्ती_ महेन्द्र कर्ष
मामले का विवरण इस प्रकार है कि नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मददेनजर जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर लगातार अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, सुश्री रमा पटेल, उप पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति अंजली गुप्ता सक्ती के मार्गदशन पर दिनांक 19.03.24 को मुखबीर के द्वारा सुचना मिलने पर डेरागढ, डुमरपारा में रेड कार्यवाही कर निम्न आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
आरोपीयान
1.सुरजीत दिवाकर ऊर्फ महादेव पिता बहरता दिवाकर उमर् 29 साल निवासी डुमरपारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.)
2.पवन खुंटे पिता स्व- चैन सिंह खुंटे उम्र 30 साल निवासी डेरागढ
3. विष्णु बरेठ पिता राम स्वरूप बरेठ उम्र 55 साल निवासी डेरागढ
4.किसन लाल दिवाकर पिता टीकाराम दिवाकर उम्र 34साल निवासी डेरागढ
5.लक्ष्मण बरेठ पिता सुखी राम बरेठ उम्र 45 साल निवासी डेरागढ
6.मनोज कुमार यादव पिता कुंज राम यादव उम्र 31 साल निवासी डेरागढ थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.)
के कब्जे से कुल 54 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमति 5400/- रूपये मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेई, उप निरी. एस.सी. चौहान, सउनि. नजीर हुसैन, सउनि. संतोष तिवारी, प्रआर. अरूण कौषिक, मआर. चंद्रकला सोन, प्रआर-41 देवनारायण चंद्रा आर. योगेष राठौर, आर. अजय बंजारे ,आर. बुधेश्वर पटेल, आर. अशोक साहू एवं रतनविश्वकर्मा का योगदान रहा ।