Chhattisgarh
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटते हुए खेत में जा गिरी,गेवरा कुसमुंडा मार्ग की घटना
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटते हुए खेत में जा गिरी,गेवरा कुसमुंडा मार्ग की घटना.. देखें घटनास्थल की वीडियो…
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में हादसों का दौर लगातार जारी है,मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर लगभग ३ बजे दीपका की ओर से आ रही तेज रफ्तार ग्लेंजा कार( CG 12 BB 6802) कुचेना एनटीपीसी पुल से ठीक पहले बंटी होटल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर कई बार पलटते हुए खेत में जा पहुंची,इस हादसे में कार सवार राहुल अग्रवाल और एक अन्य को गंभीर चोट लगी है,घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पंहुची,घायलों को नजदीक अस्पताल पंहुचाया जा रहा है।