AAj Tak Ki khabar
BREAKING/कोरबा/ उफनते नहर में जा गिरा युवक,पुलिस गोताखोरों के साथ खोजबीन में जुटी…
कोरबा – जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरमपुर निवासी अभय धनवार पिता मंगलू धनवार उम्र तकरीबन 23 वर्ष ने आज दोपहर तकरीबन 3:30 बजे कोरबा कुसमुंडा मुख्य मार्ग के किनारे बरमपुर मोड के पास निर्माणाधीन पुल के ऊपर से उफनते हुए नहर में जा गिरा। सर्वमंगला पुलिस ने बताया की युवक के नहर में डूबने की सूचना मिली है। जहां पर यह घटना हुई है वहां फोर लेन के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर युवक चल रहा था,अगल बगल सपोर्ट नहीं होने की वजह से वह सीधे नहर में जा समाया। सर्वमंगला पुलिस गोताखोरों के साथ नहर पहुंची जहां अभय को ढूंढने कयावद जारी है।