लाश को पाॅलीथिन में भरकर ले जा रहे थे दो युवक, ब्रेकर में उछली बाइक तो बाहर निकल गया शव का हाथ, ग्रामीणों ने देखकर मचाया शोर, फिर…

अयोध्या जिले के खंडसा क्षेत्र में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से एक शव लेकर जा रहा था. अचानक ब्रेकर पर उनकी गाड़ी उछली और फिसलकर गिर गई. इसी दौरान पालीथीन से बाहर शव का हाथ निकला देख लोग डर गए. आसपास के ग्रामीणों को शोर मचाकर बुला लिया. बाइक सवार गाड़ी और शव छोड़कर भाग गए.

शव की पहचान अयोध्या स्थित रुदौली के साकिब के रूप में हुई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन परिवार की ओर से थाने में कोई भी तहरीर नहीं दी है. शनिवार तड़के घटौली चौराहे की घटना है. सड़क पर बड़ा ब्रेकर है. बाइक पर पीछे एक युवक बैठा था, एक युवक बाइक चला रहा था. पीछे बैठा व्यक्ति पॉलीथिन को पकड़े हुए था. तेज रफ्तार के चलते ब्रेकर पर बाइक दो-तीन फीट उछल गई.

इतने में बाइक बेकाबू होकर गिर गई और शव भी दिख गया. जब ग्रामीण दौड़े तो बाइक सवार बाइक व नीली पॉलिथीन में बंधा शव छोड़ कर फरार हो गए. पॉलिथीन के अंदर खून के धब्बे दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीआरबी को दी. शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय गांव के लोग भारी संख्या में जमा हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *