तमिलनाडु में जल्लीकट्टू फेस्टिवेल के दौरान नाबालिग सहित दो लोगों की मौत
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू समारोह के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना तमिलनाडु के शिवगंगा जिले की है. यहां पर आज जल्लीकट्टू के आयोजन के दौरान सांडों ने एक लड़के समेत दो लोगों को मार डाला. दोनों ही पीड़ित सांडों को वश में करने का खेल देख रहे दर्शकों की भीड़ का हिस्सा थे,. इसी दौरान सांड उनसे टकरा गए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. जल्लीकट्टू के दौरान मौत की यह कोई पहली घटना नहीं है. एक दिन पहले तमिलनाडु के पलामेडु में जल्लीकट्टू के दौरान 14 पशु प्रशिक्षक और 16 दर्शकों समेत करीब 42 लोग घायल हो गए थे.इससे पहले भी इस तकह के मामले सामने आते रहे हैं.
पोंगल त्योहार के दौरान तमिलनाडु के कई हिस्सों में सालों से आयोजित होने वाला जल्लीकट्टू एक पारंपरिक और विवादास्पद खेल है. सांडों को वश में करने वाला खेल जल्लीकट्टू सालों से बहस और लंबी कानूनी लड़ाई का मुद्दा रहा है. पशु अधिकार संगठनों ने स खेल में हिस्सा लेने वाले और बैल दोनों को चोट लगने के जोखिम का हवाला देते हुए खेल पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है. हालांकि, खेल पर प्रतिबंध लगाने के किसी भी कदम पर इस खेल के समर्थक विरोध-प्रदर्शन करते हैं.
2014 में लगी जल्लीकट्टू पर रोक, 2017 में हटी
साल 2006 में मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद जल्लीकट्टू पर पहली बार प्रतिबंध लगाया गया था. साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने पशु क्रूरता के आधार पर इस खेल पर रोक लगाई थी, लेकिन विरोध के बाद, तमिलनाडु सरकार ने 2017 में अस्थायी रूप से प्रतिबंध हटा दिया. इसके बाद इसने खेल को कंट्रोल करने वाले कानूनों में संशोधन किया गया. पशु अधिकार ग्रुप्स ने सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को चुनौती दी.