CG News : हत्या और अपहरण में शामिल रहे दो नक्सली गिरफ्तार, दोनों को न्यायालय में किया गया पेश
बीजापुर : बीजापुर में डीआरजी और गंगालुर थाना की संयुक्त पार्टी ने मेटापाल के जंगल से हत्या और अपहरण जैसी घटनाओं में शामिल रहे दो जन मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर डीआरजी व गंगालुर थाना की संयुक्त पार्टी मेटापाल की ओर निकली थी। इस दौरान मेटापाल से दो जन मिलिशिया सदस्यों कमलू पुनेम पिता रघु पुनेम उम्र 30 निवासी पुसनार व गोपाल पुनेम पिता कोसा उर्फ गल्ला उम्र 35 निवासी सावनार गंगालुर थाना को पकड़ा गया।
CG News : हत्या और अपहरण में शामिल रहे दो नक्सली गिरफ्तार, दोनों को न्यायालय में किया गया पेश
पकड़े गये नक्सलियों में कमलू पुनेम 8 फरवरी 2014 को पुसनार के ग्रामीण का अपहरण व हत्या की घटना में तथा गोपाल पुनेम 12 फरवरी 2012 में गंगालुर मंझारपारा कच्ची रोड पर पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल था। पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ गंगालुर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्ययालय में पेश किया गया है।