Chhattisgarhछत्तीसगढ

Korba News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, बकरा भात खाकर लौट रहे थे वापस

Korba News: कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसगाई के पास आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और बाकी लोग चीख पुकार मचाने लगे। जहां इसकी सूचना 112 को दी गई मौके पर पहुंचने के बाद सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

CG में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी के सपने संजोए… लड़की देखकर वापस लौट रहे युवक समेत 3 की मौत

बताया जा रहा है कि बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनगुड़ा निवासी एक परिवार बकरा भात कार्यक्रम का आयोजन कोसगाई में आयोजित किया गया था जहां कार्यक्रम समापन होने के बाद सभी अपने-अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान खाना खाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे और गाड़ी के पास वापस जा ही रहे थे कि अचानक तेज आंधी तूफान और बारिश होने लगी जहां आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बर्खास्त शिक्षकों का आंदोलन जारी : अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन, इस वेशभूषा में निकाली रैली…

प्रत्यक्षदर्शी फूल सिंह यादव ने बताया कि सोनगुड़ा निवासी यादव परिवार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने सभी गए हुए थे जैसे ही आंधी तूफान और आकाशी बिजली चमकने लगी इस दौरान दौड़कर गाड़ी के पास सब जा ही रहे थे कि अचानक आकाशी बिजली की चपेट में आने से यह घटना सामने आई है।

Janjgir-Champa : 22 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही

बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसगाई   क्षेत्र घटना की सूचना संबंधित थाना को दी गई। पुलिस के अधिकारियों ने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घायलों का हाल-चाल जाना।बताया जा रहा है कि मृतक 27 वर्षीय शिव कुमार और 35 वर्षीय नंद लाल यादव की मौत हुई है जिसमें से शिव कुमार कोरिया घाट अजगरबहार का रहने वाला था वही दूसरा मृतक नंद लाल सोनगुड़ा निवासी था।इस घटना में तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है जिसमें एक युवा के के शरीर का आधा हिस्सा आकाशी बिजली की चपेट में आने से झूलस गया है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles