Chhattisgarhछत्तीसगढ
CG News: झारखंड के दो कारोबारियों पर शिकंजा, रायपुर EOW जल्द करेगी गिरफ्तारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले की जांच अभी भी जारी है। इस मामले में आज EOW तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है। जिसके बाद EOW FL-10 लाइसेंसधारी कंपनी ओम साई बेवरेजेस के दोनों डायरेक्टर्स अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार करेगी।
बताया जा रहा है कि EOW ने इन दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत झारखंड से गिरफ्तार कर रायपुर लाने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि फिलहाल दोनों डायरेक्टर्स रांची जेल में ACB झारखंड की न्यायिक रिमांड पर बंद हैं।
जिला प्रशासन द्वारा सावन के महीना में रील प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
वहीं दूसरी ओर दिशिता वेंचर्स कंपनी से जुड़ा एक और नाम सौरभ केडिया अभी भी फरार है। EOW की टीमें उसकी लगातार तलाश कर रही है।। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।