AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTaza Khabar

OYO में भिड़े दो Couple, एक दूसरे के बीवी के साथ अगल-बगल कमरे में थे ये दो लोग, देखें Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों को चौंका दिया है. यह वीडियो एक होटल के कमरे में दो कपल्स की मुलाकात को लेकर है, लेकिन इस मुलाकात के बाद जो ट्विस्ट आता है, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. दरअसल, दोनों कपल्स अपने-अपने पार्टनर्स के साथ होटल पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने एक-दूसरे को देखा, माहौल बदल गया और सस्पेंस की सटीक शुरुआत हो गई.

 

क्या है वीडियो में?

वीडियो में पहले कपल को कमरे के बाहर चप्पल उतारते हुए देखा जाता है. थोड़ी देर बाद दूसरा कपल अपने कमरे में पहुंचता है, और जैसे ही उस शख्स की नजर बगल के कमरे के बाहर रखी सैंडल पर पड़ती है, वह ठहर जाता है. यह सैंडल उसे कुछ जानी-पहचानी लगती है, जिससे उसे शक होता है. शक के आधार पर वह दरवाजे को खटखटाता है और जैसे ही दरवाजा खुलता है, सामने वाले कपल के पुरुष सदस्य को देख उसका चेहरा सफेद हो जाता है और फिर सामने आया दूसरा बड़ा रिवील कि वह शख्स उसकी बीवी के साथ होटल में आया था!

लेकिन ये ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता  

सच तो यह था कि सामने वाला शख्स खुद अपनी बीवी के साथ होटल में आया था. यानी दोनों शख्स एक-दूसरे की बीवियों के साथ होटल पहुंचे थे! यह पल जैसे किसी फिल्म का क्लाइमेक्स हो, जहां आप सोचते हैं कि अब क्या होगा? वायरल होते इस वीडियो में जिस तरह का ट्विस्ट आया है, उसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और हंसी रोकने का नाम नहीं ले रहे. लाखों व्यूज के साथ, यह वीडियो लोगों का ध्यान आकर्षित करने में पूरी तरह सफल रहा है. लेकिन, आपको यह जानकर थोड़ा हैरानी होगी कि यह वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड था और इसे सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए शूट किया गया था.

OYO में भिड़े दो Couple, एक दूसरे के बीवी के साथ अगल-बगल कमरे में थे ये दो लोग, देखें Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *