AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

26 किलो गांजा के साथ ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लेकर जा रहे दो आरोपी महिंद्रा TUV 300 कार सहित गिरफ्तार

रिपोर्टर -सुकिशन कश्यप

महासमुंद : दिनांक 21 /03 /24 को उड़ीसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही TUV300 महिंद्रा कंपनी का सफेद कलर बिना नंबर प्लेट वाला कार को रोका गया वाहन में दो व्यक्ति सवार थे पूछताछ करने पर ड्राइविंग सीट में बैठे व्यक्ति द्वारा गोल-मोल जवाब देने लगा , जिससे कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे बने चैंबर में 25 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल26 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में एनडीपीएस एक्ट की प्रावधानों के तहत धारा 20 (ख)NDPS एक्ट, कार्यवाही कर आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , उक्त दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम

अनिल यादव पिता रामबरन यादव उम्र 24 वर्ष साकीन वार्ड न० 18 हनुमान नगर नई बस्ती थाना कोलगाम जिला सतना (म०प्र०)

2 विनयकुमार पटेल पिता चंद्रपाल पटेल उम्र 21वर्ष साकिन गटना थाना अजयगढ़ जिला पन्ना (म०प्र ०) बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *