international

सोशल मीडिया पर छाया ‘Trump is Dead’ ट्रेंड, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान से मचा हड़कंप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘Trump is Dead’ तेजी से ट्रेंड कर रहा है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति हैं। इस ट्रेंड ने दुनियाभर के यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह ट्रेंड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौत से जुड़ी अफवाहों को लेकर है।

Allu Arjun के घर टूटा दुखों का पहाड़, Shooting छोड़ मुंबई से हैदराबाद निकले एक्टर

जेडी वेंस का एक हालिया बयान चर्चा में

इस ट्रेंड ने यूजर्स को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वह स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से जूझ रहे हैं। ट्रंप को लेकर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का एक हालिया बयान भी काफी सुर्खियों में है।

ट्रंप की जगह लेने के लिए हैं तैयार- जेडी वेंस

न्यूज वीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (27 अगस्त 2025) को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी वेंस ने यूएसए टुडे को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘अद्भुत ऊर्जा’ और अच्छे स्वास्थ्य में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर ऐसी कोई ‘भयानक त्रासदी’ होती है, तो वह ट्रंप की जगह लेने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उपराष्ट्रपति के रूप में उन्हें ‘ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग’ मिली है।

Asia Cup 2025: बदली मैचों की टाइमिंग, भारत-पाक मैच देखने से पहले जान लें नया समय

ट्रंप को है ये बीमारी

वहीं, ट्रंप के डॉक्टर ने हाल ही में बताया था कि राष्ट्रपति को क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (CVI) है, जो एक सामान्य और गैर-खतरनाक स्थिति है, खासकर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों में ये बीमारी होती है।

वायरल हो रहे मीम्स

आलवेज अस्रिथ (alwaysasrith) नाम के एक्स यूजर ने एक कार्टून अपलोड करते हुए मीम शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा, ‘अगर ट्रंप मर गए तो मैं इस ट्वीट को लाइक करने वाले को 100 डॉलर दूंगा।’

Korba News : कर्ज से परेशान मजदूर ने लगाई फांसी, परिवार गणेश विसर्जन में गया था

तरह-तरह के आ रहे मीम्स

एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘इस बात पर चुप्पी के बावजूद कि वह मर चुके हैं या नहीं, मैं हर उस ट्वीट को लाइक करना जारी रखूंगा जिसमें लिखा हो कि डोनाल्ड ट्रम्प मर चुके हैं।’

हम आपको बता दें कि ये खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही जो कि एक अफवाह है। आज शनिवार (30 अगस्त) को एक्स पर एकदम से Trump is Dead ट्रेंड करने लगा है।