सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमले पर ट्रंप का गुस्सा, कहा- ‘कट्टर इस्लामी आतंक के खिलाफ दुनिया को आना होगा साथ’

वॉशिंगटन: सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त टिप्पणी की है। यह घटना ऑस्ट्रेलिया में सबसे भीषण सामूहिक गोलीबारी में से एक थी जिसमें इस्लामी आतंकियों ने 15 लोगों को मार डाला था। ट्रंप ने यहूदी हनुक्का फेस्टिवल के मौके पर व्हाइट हाउस में यहूदी अमेरिकियों की मेजबानी करते हुए दुनिया के देशों से कट्टरपंथी इस्लाम के खिलाफ एक साथ आने की अपील की। इस दौरान ट्रंप ने यहूदी समुदाय का हमेशा समर्थन करने का संकल्प भी लिया।
Goa Night Club Fire : फरार लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत लाया गया, गोवा अदालत में पेशी
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं ऑस्ट्रेलिया के लोगों को प्यार और दुआएं भेजना चाहता हूं, खासकर उन लोगों को जो सिडनी में हनुक्का सेलिब्रेशन के दौरान हुए भयानक और यहूदी विरोधी आतंकवादी हमले से प्रभावित हुए हैं। सभी देशों को कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद की बुरी ताकतों के खिलाफ एक साथ खड़ा होना चाहिए।”
#WATCH | Washington, DC | US President Donald Trump says, "Let me take a moment to send the love and prayers to the people of Australia, especially those affected by the horrific and anti-sematic terrorist attack that took place on a Hanukkah celebration in Sydney… All nations… pic.twitter.com/NdnY7E3oly
— ANI (@ANI) December 17, 2025
सिडनी के बॉन्डी बीच हुआ था हमला
सिडनी के बॉन्डी बीच हमला रविवार को उस वक्त हुआ था जब बड़ी संख्या में यहूदी लोग हनुक्का सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भी इस घटना को यहूदी विरोधी आतंकवादी कृत्य बताया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर इस्लामिक स्टेट से प्रेरित थे। गोलीबारी करने वालों में एक पिता और उसका बेटा शामिल थे।
यहूदी विरोध का नतीजा था हमला
ऑस्ट्रेलिया के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक पर हुआ यह हमला यहूदी विरोध को दर्शाता है। ऑस्ट्रेलिया में बीते एक साल से यहूदियों के खिलाफ लगातार विरोध की भावना देखने को मिल रही थी। हमले को लेकर न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने बताया कि एक बंदूकधारी (50) को पुलिस ने गोली मार दी। दूसरा हमलावर, उसका 24 साल का बेटा घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सिर्फ 5 मिनट में करें PAN-Aadhaar लिंक, वरना ₹1000 जुर्माना और पैन कार्ड की सेवा हो जाएंगे बंद
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
बता दें कि, सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की उम्र 10 से 87 साल के बीच थी। हमले में घायव हुए कम से कम 42 अन्य लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा हुई है। इजरायल ने इसे लेकर सख्त रुख दिखाया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल दौरे के समय बॉन्डी बीच पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।





