
Truecaller ने पेश किया Scamfeed का धांसू फीचर, Online Fraud की टेंशन होगी खत्म
Truecaller एक पॉपुलर मोबाइल ऐप्लिकेशन है। करोड़ों लोग अपने स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपनो करोड़ों यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। ट्रूकॉलर के ये फीचर्स न सिर्फ सेफ्टी देते हैं बल्कि यूजर्स को इनसे नया एक्सपीरियंस भी मिलता है। अगर आप Truecaller का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब इस ऐप्लिकेशन में एक नया फीचर भी मिलेगा। Truecaller का नया फीचर Scamfeed है।
जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ी है तब से ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के मामलों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए लगातार नए नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में मोबाइल यूजर्स के मन में अपने पर्सनल डाटा की सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर टेंशन बनी रहती है। हालांकि अब ये टेंशन कम होने वाली है। Truecaller की तरफ से बढ़ते स्कैम पर नकेल कसने के लिए Scamfeed फीचर लॉन्च किया गया है। यह फीचर मोबाइल यूजर्स को स्कैम या फ्रॉड की कंडीशन पर रियल टाइम पर अलर्ट करेगा।
ADR Report: देश में 17 महिला MP-MLA हैं अरबपति, किस पार्टी की सांसद विधायक हैं सबसे अमीर, जानिए
App के अंदर ही मिलेगा फीचर
कंपनी की तरफ से Scamfeed Feature को भारत में लाइव कर दिया गया है। कंपनी जल्द ही इसे ग्लोबल लेवल पर भी रोलआउट करेगी। इस फीचर का फायदा यूजर्स को ऐप के अंदर ही मिल जाएगा। कंपनी के मुताबिक अगर यूजर्स चाहें तो Scamfeed पर बिना अपनी आईडी का खुलासा किए पोस्ट कर सकते हैं। वह अपने पोस्ट में संभावित फ्रॉड के स्क्रीनशॉट, वीडियो या फिर इमेज लगा सकते हैं। Scamfeed Feature में यूजर्स को कमेंट करने और सवाल पूछने का भी ऑप्शन मिलेगा।
Truecaller का Scamfeed Feature यूजर्स को ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड से बचने में मददगार साबित होगा। यह फीचर यूजर्स को फिशिंग , ऑनलाइन ओटीपी फ्रॉड, लिंग फ्रॉड, फेक जॉब ऑफर्स से रिलेटेड फ्रॉज, UPI स्कैम्स जैसे दूसरे ऑनलाइन फ्रॉड की कंडीशन में रियल टाइम में अलर्ट करेगा। यह एक लाइव यूजर जनरेटेड स्ट्रीम है जहां पर यूजर्स स्कैम की जानकारी पोस्ट कर सकते हैं और साथ ही दूसरों की रिपोर्ट्स को देख सकते हैं। ट्रूकॉलर्स यूजर्स को इसमें कम्युनिटी टिप्स पढ़ने का भी ऑप्शन होगा।