AAj Tak Ki khabar

दुर्घटना से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने निकाली अनोखी तरकीब, फैन हुई दुनिया, लोग कर रहे हैं तारीफ

सड़क पर गाड़ी चलाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कई बार अपनी की गलती ना होते हुए भी खुद को ही अच्छा खास नुकसान उठाना पड़ जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही अनोखा वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें भारी वाहनों की सुरक्षा से जुड़ी एक अनोखी तकनीक देखी जा रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक ट्रक ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए गजब की तरकीब लगाई है.

ट्रक ड्राइवर ने निकाली अनोखी तरकीब

वीडियो का जापान का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे एक ट्रक माल भरकर ले जा रहा है. कोई उसे एकदम से ओवरटेक ना करे और ना ही उसके एकदम पीछे रहे, इसके लिए उसने खुद को और दूसरों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए गजब की तरकीब लगाई है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि, जापान के लोग कितने ज्यादा क्रिएटिव है और यही वजह है कि टेक्नोलॉजी के मामले में सारी दुनिया में उनका डंका बजता है.

लेजर लाइन से किया सतर्क

वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि,15 सेकंड के इस वीडियो को रात के वक्त ट्रक के पीछे जा रहे वाहन से शूट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रक के कुछ मीटर दूरी पर एक लेजर लाइन सड़क पर पड़ रही है, जिसे सुरक्षा तकनीक बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @HowThingsWork_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ

माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘आसान लेकिन स्मार्ट आइडिया. यह (लेजर लाइन) वाहन चालकों को लाइन पार न करने और ओवरटेक न करने की सलाह देने के लिए लेजर का उपयोग करता है.’ इस वीडियो को अब तक 12.7 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 19 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई वाह! क्या तकनीक है खुद को और दूसरों को एक्सीडेंट से बचाने का.’ दूसरे ने लिखा, ‘इस टेक्निक को इंडिया में भी आना चाहिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *