Tech

ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ जल्द लांच होने जा रहा Oppo, Vivo की बैंड बजाने Realme का GT Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन

ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ जल्द लांच होने जा रहा Oppo, Vivo की बैंड बजाने Realme का GT Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन। रियलमी का नया फ्लैगशिप मोबाइल Realme GT Neo 6 SE होम मार्केट चीन में लॉन्च होने से बस कुछ ही दिन दूर है।




ब्रांड ने हालांकि अभी पेश होने की तारीख नहीं बताई है लेकिन डिवाइस के नए अपडेट में टाइमलाइन और कलर ऑप्शन सामने आ गया है। दरअसल खुद कंपनी के चीन में वीपी शी क्यू चेज ने फोन का एक नया इमेज शेयर किया है जिसमें इसकी डिटेल देखी जा सकती है। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़े :-Personal Loan: बहुत ही कम % ब्याज पर यह बैंक दे रही है 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन देखे जानकारी

Realme GT Neo 6 SE Smartphone लॉन्च डेट

  • माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो सामने आए एक पोस्ट में रियलमी चाइना के वीपी क्यू चेज ने बताया है कि जीटी नियो6 एसई अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होगा।
  • हालांकि अभी सटीक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ब्रांड हेड ने बताया है कि फोन में लिक्विड मेटल टेक्सचर और मेट डिजाइन देखने को मिलेगा।
  • इस पोस्ट के आने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट भी सामने आ सकती है।
  • Realme GT Neo 6 SE अगले हफ्ते चीन में लॉन्च हो सकता है।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC मिलना कंफर्म है।
  • डिवाइस में 5,500mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ जल्द लांच होने जा रहा Oppo, Vivo की बैंड बजाने Realme का GT Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन 

Realme GT Neo 6 SE design, color options

  • Realme GT Neo 6 SE की इमेज में फॉलोइंग सिल्वर नाइट कलर ऑप्शन दर्शाया गया है। जो शानदार लुक दे रहा है।
  • फोन के बैक पैनल पर दो बड़े गोलाकार  उभरे हुए कट आउट हैं इनमें दो कैमरा सेंसर हैं। जबकि साथ में अन्य गोल रिंग में डुअल-एलईडी फ्लैश देखा जा सकता है।
  • मोबाइल में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड पर नजर आता है।
  • सामने की तरफ अल्ट्रा-नैरो बेजेल्स और सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट मिल सकता है।

Realme GT Neo 6 SE Smartphone के सभी फीचर्स

  • डिस्प्ले: ब्रांड ने कंफर्म किया है कि Realme GT Neo6 SE में 1.5K BOE OLED डिस्प्ले होगा। जिसमें 6,000nits की पीक ब्राइटनेस, 0.5-120Hz रिफ्रेश रेट, Pro-XDR अल्ट्रा-हाई डायनेमिक तकनीक और 94.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो मिलेगा। यही नहीं स्क्रीन बॉर्डर 1.36 मिमी और 2160 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC मिलने की बात भी तय है।
  • बैटरी: मोबाइल में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है।
  • स्टोरेज: जीटी नियो 6 एसई के टॉप मॉडल में 16 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 1 टीबी यूएफएस 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
  • कैमरा: पूर्व मॉडल की तरह इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस रखा जा सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Realme GT Neo 6 SE में एंड्राइड 14 के साथ Realme UI 5 की पेशकश की जा सकती है।

यह भी पढ़े :-रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी बैकअप से लैस के साथ आ गया Oppo का A78 5G स्मार्टफोन कातिलाना लुक के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *