Chhattisgarhछत्तीसगढ

ग्राम पंचायत अचानकपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर किया वृक्षारोपण

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर / सक्ती : वृक्षारोपण महोत्सव के उपलक्ष्य में जिलेके सक्ती विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अचानकपुर के आश्रित ग्राम डड़ई में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर‌ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।‌ ग्राम डड़ई में हितग्राही उदय मधुकर, प्रेमलाल, मदनलाल, गेंद राम, अमृतलाल, दौलतराम, भोजलाल सहित हितग्राहियों के घर जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पंचायत इंस्पेक्टर गौरीशंकर गौरीशंकर चौधरी, सरपंच विजेन्द्र राठौर, उपसरपंच श्रीमती कुमारी देवी, सचिव विरेन्द्र जगत, रोजगार सहायक गनपत चौहान, पंच,उदय मधुकर, श्यामाबाई मधुकर, गुलाब राठौर, संतराम पंच, अंकलेश्वर सहित डड़ईवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर पंचायत इंस्पेक्टर गौरीशंकर चौधरी ने कहा आज वृक्षारोपण अत्यंत जरूरी है। इसे जनांदोलन बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए देश के हर नागरिक को वृक्षारोपण करना पड़ेगा। सरपंच विजेन्द्र राठौर ने कहा वृक्षारोपण महोत्सव तभी सफल मना जाएगा जब सभी नागरिक न केवल वृक्षारोपण अनिवार्य रूप से करें बल्कि उसे बड़े होने तक संरक्षण भी प्रदान करना भी बहुत जरूरी है।