Chhattisgarhछत्तीसगढ

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर लछनपुर में वृक्षारोपण और संगोष्ठी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने विचारों को किया साझा

भाजपा नगर मंडल चांपा के द्वारा परम श्रद्धेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती को मंडल चांपा के सभी शक्तिकेंद्रों में एवं बूथों में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया ।

इसी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मंडल स्तर पर शक्तिकेंद्र बसंतपुर के ग्राम लछनपुर में आयोजित किया गया,भाजपा के संस्थापक सदस्य डॉ, श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के जयंती पर शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय लछनपुर में वृक्षारोपण कर संगोष्ठी आयोजित किया गया,वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत के द्वारा बताया गया कि वृक्ष को लगाना ही नहीं अपितु इसका संरक्षण,संवर्धन करना भी हमारा कर्तव्य है जिस प्रकार से 1951 में जनसंघ की स्थापना कर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों से आज जिस प्रकार से सभी कार्यकर्ता सिंचित हो रहे है ठीक उसी प्रकार से हर पौधों को सिंचित करने में भी हमारी भूमिका रहे,संगोष्ठी में जनपद उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह जी ने डॉ.श्यामाप्रसाद जी के जीवन का आदर्श वाक्य दो देश,दो,विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा से संबोधित करते हुए बताया कि देश की अखंडता,संप्रभुता और विविधता में एकता निहित है,इसकी रक्षा करते हुए हमारे आदर्श ने भारत देश के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर के लिए अपने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया तो वही भाजपा के कार्यकर्ता उनका अनुसरण करते हुए सत्ता से जायदा संगठन को,व्यक्ति से जायदा विचारों को महत्व देते है तो वही भाजपा नेता पवन पाठक ने उनकी शिक्षा दीक्षा पर तो नंद कुमार देवांगन ने उनके सपनों का भारत पर भाषण देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया,इस कार्यक्रम के द्वारा भाजपा के संस्थापक सदस्य के विचारों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा जा रहा,जहां भाजपा अपने विचारों की लड़ाई लड़ते हुए आज इतनी बड़ी पार्टी बनी उसका भी विशेष उल्लेख किया गया,इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मंडल उपाध्यक्ष एवं सरपंच गेंदराम कुर्रे ने किया,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पीतांबर अग्रवाल,नरेंद्र ताम्रकार,रामभरोस केवट रामनारायण केवट साध राम यादव कमल साहू ललित राम कुर्रे सोनू यादव एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे..