NATIONALभारत

Indian Railways: वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी कोच में नहीं होगी यात्रा, 1 मई से सख्त हो जाएंगे नियम

Indian Railways: ट्रेन में यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट है। कन्फर्म टिकट के साथ ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सख्ती बढ़ाने जा रहा है। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे। अगर किसी यात्री के पास वेटिंग टिकट है तो वह सिर्फ जनरल क्लास में ही यात्रा कर सकता है। भारतीय रेल इस नियम के पालन के लिए 1 मई से सख्ती बढ़ाने जा रहा है। बतात चलें कि IRCTC से बुक की गई ऑनलाइन टिकट अगर कन्फर्म नहीं होती है तो वह अपने आप ही कैंसिल हो जाती है। ऐसे में कई लोग काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते हैं।

CG : राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का बारदाना जलकर खाक, 4 दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नियम

1 मई से नियम सख्त होने के बाद वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करने पर रोक लग जाएगी। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी कोच में पाया जाता है तो टीटीई उस पर जुर्माना लगा सकते हैं या उसे जनरल कोच में भेज सकते हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कन्फर्म टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ये नियम बनाया गया है। ताकि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की वजह से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को सफर में असुविधा न हो।

पाकिस्तानी-बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

सफर में असुविधा होने के साथ ही मुश्किल हो जाती है यात्रा

दरअसल, वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में घुसकर कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सीट पर जबरन बैठने की कोशिश करते हैं, जिससे सभी को असुविधा होती है। इसके अलावा, स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने पर आने-जाने का रास्ता भी बंद हो जाता है, जिससे न सिर्फ यात्रियों को असुविधा होती है बल्कि उनकी यात्रा भी काफी मुश्किल हो जाती है। अगर आप भी अकसर वेटिंग टिकट के साथ ट्रेनों में यात्रा करते हैं तो अब आपको काफी समझदारी से यात्रा करनी होगी।

Related Articles