ट्रैवल इन्फ्लुएंसर Anvi Kamdar की मुंबई के पास झरने में गिरने से मौत, Reel बनाते समय हुआ हादसा
महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास कुंभे झरने में गिरने से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की मौत हो गई। 26 साल की इन्फ्लुएंसर जब एक रील शूट कर रहीं थीं तभी 300 फुट गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हो गया।
आन्वी 16 जुलाई को अपने सात दोस्तों के साथ झरने पर घूमने गईं थीं। 17 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक वीडियो शूट करते समय गहरी खाई में फिसल गईं।
छह घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा था। तटरक्षक बल के साछ कोलाड बचाव दल और महाराष्ट्र विद्युत बोर्ड के अधिकारी सभी लोग घटना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बताया, ‘जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, हमें एहसास हुआ कि लड़की लगभग 300-350 फीट नीचे गिर गई है। लड़की के पास पहुंचने के बाद भी उसे उठाना मुश्किल था, क्योंकि वह घायल थी और भारी बारिश हो रही थी। छह घंटे के रेस्क्यू के बाद किसी तरह अन्वी को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर Anvi Kamdar की मुंबई के पास झरने में गिरने से मौत, Reel बनाते समय हुआ हादसा
पर्यटन स्थलों पर घूमने का था शौक
आन्वी कामदार मानसून पर्यटन के प्रति अपने जुनून के लिए जानी जाती थीं और सोशल मीडिया पर दिखाने के लिए कुंभे झरने के साथ रील बनाने के चक्कर में आन्वी की मौत हो गई। आन्वी की सोशल मीडिया की पोस्ट से पता चलता है कि उन्हें प्राकृतिक स्थल काफी पसंद थे।