
Train Ticket Price Hike: भारतीय रेलवे ने कल यानी एक जुलाई से ट्रेनों के टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इससे रोजाना रेल से सफर करने वाले यात्रियों को करारा झटका लगा है। सोमवार को रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी ऑफिशियिल सर्कुलर के अनुसार, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास का किराया प्रति किलोमीटर एक पैसा और ऑल एसी क्लास के टिकट का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है।
MY Bharat 2.0 लॉन्च, यूथ के लिए क्यों ये गिफ्ट, जानिए इसके फायदे और कैसे करें रजिस्ट्रेशन
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने 24 जून को प्रस्तावित किराया संशोधन के संकेत दिए थे। हालांकि, ट्रेनों और श्रेणी श्रेणियों के अनुसार किराए के बढ़ने वाला आधिकारिक नोटिफिकेशन सोमवार को जारी किया गया। दैनिक यात्रियों के हित में उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साधारण द्वितीय श्रेणी के किराए में 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और इससे अधिक दूरी के लिए टिकट की कीमतों में प्रति किलोमीटर आधा पैसा की बढ़ोतरी की गई है। साधारण स्लीपर क्लास और प्रथम श्रेणी के यात्रियों को भी एक जुलाई से प्रति किलोमीटर आधा पैसा अधिक देना होगा।
CG में NSUI नेता की दबंगई: बंद कमरे में युवक की पिटाई, VIDEO वायरल
मंत्रालय ने एक प्रेस नोट में कहा, “किराए में संशोधन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं जैसी प्रीमियर और विशेष ट्रेन सेवाओं पर भी लागू होगा। संशोधित किराया 01.07.2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तिथि से पहले जारी किए गए टिकट बिना किसी किराया समायोजन के मौजूदा किराए पर वैध रहेंगे। पीआरएस, यूटीएस और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है।” मंत्रालय के अनुसार, सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उदाहरण के लिए, आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य शुल्क अपरिवर्तित रहे हैं।