बिना ड्राइवर के 80 KM तक पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, मचा हड़कंप, रेलवे ने बैठाई जांच
कठुआ से पठानकोट जा रही एक मालगाड़ी ट्रेन बिना ड्राइवर के 80 से ज्यादा किलोमीटर तक पटरी पर तेज रफ्तार में दौड़ती रही। बताया जा रहा है हड़कंप मचा देने वाली इस घटना के बाद रेलवे ने ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका। जम्मू डिविजन के ट्रैफिक मैनेजर ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कठुआ स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी। बताया जा रहा है कि ट्रेन ने बिना ड्राइवर के बहुत तेज गति से 80 किलोमीटर की दूरी तय की।
इस घटना का सोशल मीडिया पर भी वीडियो आया है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि यह एक चिंताजनक घटना है जिसने रेलवे सुरक्षा प्रोटोकॉल और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गहन जांच की आवश्यकता पर सवाल उठते हैं।
बिना ड्राइवर के 80 KM तक पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, मचा हड़कंप, रेलवे ने बैठाई जांच
उधर,रेलवे अधिकारियों की काफी कोशिशों के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया। जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने एएनआई को बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।