Chhattisgarhछत्तीसगढ

Train Cancelled : रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, होली में 9 दिनों के लिए नहीं चलेगी यात्री ट्रेन, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़े ये खबर

Train Cancelled : बस्तर में यात्री ट्रेनों का संचालन 9 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। जगदलपुर से किरंदुल रेलखंड पर ट्रैक दोहरीकरण और सुरक्षा कार्यों के कारण 7 मार्च से 16 मार्च तक यात्री सेवाएं बाधित रहेंगी।

Chhattisgarh : IAS अधिकारियों का तबादला, अभिजीत सिंह बने दुर्ग कलेक्टर, अबिनाश मिश्रा को धमतरी की कमान

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस का संचालन केवल दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के बीच ही किया जाएगा। दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच इन ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
 
 
 
किरंदुल और बचेली स्टेशन यार्ड के रिमॉडलिंग और सिग्नल सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए यह निर्णय लिया गया है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों में इस निर्णय को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है। होली के त्यौहार के दौरान जब प्रवासी मजदूर और अन्य यात्री अपने घर जाना चाहते हैं, तब इस तरह की असुविधा से वे प्रभावित होंगे।