Train:जल्दी ही आने वाली है देश के गरीब तबके के लिए वंदे साधारण ट्रेन,जानिए क्या-2 होगी सुविधाए

देश के गरीब तबके के लिए भारत सरकार वंदे भारत की तर्ज पर जल्द ही वंदे साधारण ट्रेन लेकर आने वाली हैं।एक्सप्रेस ट्रेनों के ऑपरेशन में तेजी लाने के बाद, भारतीय रेलवे अब अपग्रेडिड सेकंड क्लास अनरिजर्व और सेकंड क्लास 3-लेवल स्लीपर कोचों के साथ एक नई वंदे साधारण ट्रेन का निर्माण करने के बारे में विचार कर रहा है।

इस ट्रैन का नाम वंदे साधारण या वंदे अंत्योदय होगा,जो इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि यह ट्रेनें आम आदमी की बेहतर यात्रा के लिए बनाई जाएंगी।यह एक नॉन एसी ट्रेन होगी हालांकि इसकी स्पीड वंदे भारत जैसी होगी।नई वंदे साधरण ट्रेन के इंजनों का निर्माण चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) में किया जा रहा है और ट्रेन के डिब्बे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में बनाए जाएंगे।रिपोर्ट के मुताबिक,नई ट्रेन का प्रोटोटाइप इस साल के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है, रेलवे बोर्ड ने अक्टूबर तक का टारगेट रखा है।

एलएचबी ट्रेन में 2 सेकेंड लगेज, गार्ड और दिव्यांग-फ्रेंडली कोच, 8 सेकेंड क्लास अनरिजर्व कोच और 12 सेकेंड क्लास 3-टीयर स्लीपर कोच होंगे. सभी कोच नॉन-एसी होंगे।

मिली सूचना के मुताबिक, वंदे भारत और वंदे साधारण ट्रेन में सबसे बड़ा फर्क ये है कि वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों ओर से ऑटोमेटिक ट्रेन है, वहीं दूसरी ओर वंदे साधारण को लोको से चलाया जाएगा।समस्या यह है कि अधिकतर ट्रेनें एक लोकोमोटिव द्वारा खींची जाती हैं, इसमें दोनों छोर पर लोकोमोटिव होंगे।

महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रत्येक छोर पर एक लोकोमोटिव के साथ, ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए पुश-पुल तकनीक का यूज किया जाएगा।इससे टर्मिनेटिंग स्टेशन पर लोकोमोटिव रिवर्सल की आवश्यकता भी खत्म हो जाएगी, जिससे टर्नअराउंड टाइम कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *