कोरबा में दर्दनाक हादसा… उबलते पानी में गिरी तीन साल की बच्ची, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कोरबा में खौलते हुए पानी में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मां ने चावल पकाने के लिए सिगड़ी पर पानी रखा था। पानी खौल रहा था। इसी बीच उसकी बेटी दिव्या (3) खेलते-खेलते सिगड़ी के पास पहुंच गई और पानी में गिर गई। पानी में गिरने से वह बुरी तरह झुलस गई। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सीतामढ़ी के रहने वाले रामकृष्ण पटेल ने बताया कि उनकी बेटी दिव्या की पानी में गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सामने का पूरा शरीर झुलस गया था। बेटी को गंभीर अवस्था में पहले एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। इसके बाद वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दियागया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात दिव्या की मौत हो गई।
रामकृष्ण पटेल ने बताया कि उसके दो बेटियां हैं। तीन साल की मासूम दिव्या छोटी थी। वह मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है। रोज की तरह घटना वाले दिन भी सुबह वह काम पर जाने की तैयारी कर रहा था। पत्नी पानी रखकर किसी काम से बाहर गई थी। इस दौरान बेटी दिव्या पानी में गिर गई। दिव्या की रोने की आवाज सुनकर दौड़ते हुए गए। अस्पताल भी ले गए, लेकिन वह बच न सकी।
ASP आकाश राव गिरेपुंजे शहादत केस: 7 संदिग्ध हिरासत में, SIA कर रही गोपनीय पूछताछ
जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले में मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया। आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।