
CG Accident News : खराब सड़क की वजह से पलटा ट्रैक्टर, दो महिला समेत तीन सवारों की हुई मौत
नारायणपुर : खराब सड़क की वजह से ट्रैक्टर पलटने से सवार दो महिला समेत तीन सवारों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए. उपचार के लिए पीड़ितों छोटेडोंगरे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सुविधाओं के नहीं होने का खामियाजा घायलों को भुगतना पड़ा.
CG Budget LIVE : बजट सत्र 2025, आठवें दिन की कार्यवाही शुरू
जानकारी के अनुसार, करीबन 20 से अधिक ग्रामीण पीडीएस का राशन लेकर ट्रेक्टर के जरिए गांव जा रहे थे. इस दौरान खराब सड़क और चालक की लापरवाही से ट्रेक्टर पलट गया, जिससे कमोबेश सभी सवार चोटिल हो गए, कुछ को ज्यादा तो कुछ को कम चोट आई. घटना में तीन सवारों की मौत भी हो गई.
रेलवे ने रद्द कर दी ग्रुप C की ये भर्तियां, नोटिस में गिनाए कई कारण
CG Accident News : खराब सड़क की वजह से पलटा ट्रैक्टर, दो महिला समेत तीन सवारों की हुई मौत
घटना पर वन मंत्री केदार कश्यप ने संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट कर घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए हादसे में जान गंवानों वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.