Automobile

फैमिली की खुशी के लिए घर लाये Toyota Rumion की 7-seater कार

फैमिली की खुशी के लिए घर लाये Toyota Rumion की 7-seater कार। जैसे की दोस्तों आज के टाइम में Toyota  भारतीय मार्केट में लांच हो चुकी है। 7-सीटर शानदार कार की बात करे तो ये कार मार्केट में Ertiga को मात देती हुई   नजर आएगी।




Toyota Rumion का इंजन

Toyota Rumion की 7-seater कार सिर्फ एक इंजन ऑप्शन के साथ आती हुई नजर आ रही। जो 1.5 लीटर K15C Dual VVT naturally aspirated पेट्रोल इंजन जो 101 BHP की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ नजर आएगा। जो रुमियन एक CNG आप्सन होगा।

8GB RAM और 256GB storage के साथ HD photo quality को करेगा तड़ीपार Nokia Magic Max 5G smartphone

Toyota Rumion के कलर ऑप्शन

  • एंटिसिंग सिल्वर।
  • कैफे व्हाइट।
  • आइकॉनिक ग्रे।
  • रस्टिक ब्राउन।
  • स्पंकी ब्लू।

Toyota Rumion के ब्रांडेड फीचर्स

  • एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम।
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल।
  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप।
  • की-लेस एंट्री।
  • रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा।
  • डुअल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) .
  • हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) .

RBI big update फिर शुरू होगी 1000 की नोट RBI की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Toyota Rumion की कीमत

Toyota Rumion की 7-seater कार की शुरुआती रेंज 10.44 लाख तकबताई जा रही। जिसके टॉप मॉडल की रेंज 13.73 लाख बताई। फैमिली की खुशी के लिए घर लाये Toyota Rumion की 7-seater कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *