AAj Tak Ki khabar

मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, 29 की मौत, 60 से अधिक लोग हैं लापता

ब्रासीलिया: ब्राजील के कई इलाकों में इस वक्त मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।  हालात ये हैं कि ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार रात बढ़कर 29 हो गई जबकि 60 अन्य लोग अब भी लापता हैं। राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी की तरफ से यह जानकारी दी गई है। एजेंसी ने इससे पहले बारिश के कारण 13 लोगों की मौत और 21 लोगों के लापता होने की जानकारी दी थी। बाढ़ की वजह से  रियो ग्रांडे डो सुल में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई इलाकों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है।




‘लोगों की हरसंभव मदद करेगी सरकार’ 

बाढ़ के बाद बने भयावह हालात के बाद अब नागरिक सुरक्षा एजेंसी की तरफ से यह भी बताया गया है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने स्थानीय अधिकारियों से मिलने और अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य का दौरा किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इस बारिश से प्रभावित हुए लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार हरसंभव कोशिश करेगी।’’

मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, 29 की मौत, 60 से अधिक लोग हैं लापता

लोगों को है मदद का इंतजार 

नागरिक सुरक्षा एजेंसी की तरफ से यह भी बताया गया है कि बारिश के कारण 10,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा है। सोमवार को शुरू हुई बारिश के शुक्रवार तक जारी रहने के आसार हैं। भारी बारिश के चलते प्रशासन ने लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है। हालात यह हैं कि हजारों लोग अपने बाढ़ग्रस्त घरों से बचाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। नागरिक सुरक्षा बुलेटिन के अनुसार, प्राकृतिक आपदा से 154 शहर प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *