बिजनेस

Top Business Idea 2024: ग्रामीण हो या शहरी आज ही खोले किसान सेवा केंद्र पंप, होगी लाखो की कमाए, जाने A TO Z फार्मूला

Top Business Idea 2024: ग्रामीण हो या शहरी आज ही खोले किसान सेवा केंद्र पंप, होगी लाखो की कमाए, जाने A TO Z फार्मूला

Top Business Idea 2024: ग्रामीण हो या शहरी आज ही खोले किसान सेवा केंद्र पंप, होगी लाखो की कमाए, जाने A TO Z फार्मूला पेट्रोल पंप ओपन करके जो लोग। पैसा कमाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी सामने आई है। पेट्रोल पंप पर बिजनेस की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है। साल के 12 महीने आप यह बिजनेस कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र इस बिजनेस के अंदर आपको बहुत ज्यादा कमाई है होने की संभावना रहती है।



किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस समय शुरू हो चुकी है। ऐसे में आप किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको इस पेट्रोल पंप बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, इस आवेदन की प्रक्रिया इन्वेस्टमेंट कमाई आदि।

Top Business Idea 2024: ग्रामीण हो या शहरी आज ही खोले किसान सेवा केंद्र पंप, होगी लाखो की कमाए, जाने A TO Z फार्मूला 

DSLR कैमरा की छुट्टी करने AI फीचर्स के साथ धमाका मचाने आ रहा Apple का लेटेस्ट मॉडल iPhone 16 जाने कीमत डिटेल्स…

Kisan Seva Petrol Pump Business Idea 2024

किसान सेवा केंद्र एक छोटा सा पेट्रोल पंप होता है जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किया जाता है। यहां पर आप आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पेट्रोल और डीजल की सुविधा प्रदान करते हैं। ऐसी जगह अथवा क्षेत्र जहां पर पेट्रोल पंप अथवा पेट्रोल डीजल की सुविधा बहुत दूर वहां पर इस प्रकार का किसान सेवा केंद्र खोला जा सकता है। छोटे किसान मदद छोटे वाहन मालिक इस किसान सेवा केंद्र के माध्यम से पेट्रोल और डीजल प्राप्त कर सकते हैं।

Kisan Seva Petrol Pump Business Idea 2024 कैसे खोलें किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप?

  • किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेजों के उपयोग करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपके करीब 1200 से लेकर 5000 स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत होती है जो सड़क के किनारे पर स्थित है उसे सेलेक्ट करना है ।
  • इसके बाद में पेट्रोल पंप की सरकारी टीम द्वारा आपकी लोकेशन का मुआयना किया जाएगा और आपके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जाएगी।
  • इसके बाद में आपको 20 लख रुपए से लेकर 40 लख रुपए तक की सिक्योरिटी फीस जमा करवाने होती है।
  • इसके बाद आपके पेट्रोल पंप का एरिया बाउंड्री वॉल टॉयलेट पार्किंग एरिया ऑफिस आदि का निर्माण कार्य आपको करवाना पड़ता है।
  • इसके बाद में आप मशीनरी और इलेक्ट्रिसिटी का सेटअप लगा सकते हैं इसमें आपको थोड़ा बहुत खर्चा करना पड़ता है।
  • अंत में आपको डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है जीएस में जीएसटी नंबर प्राप्त करना एनओसी प्राप्त करना आदि प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

Kisan Seva Petrol Pump Business Idea कितना इन्वेस्टमेंट होगा?

आइटमअनुमानित लागत (INR)
रजिस्ट्रेशन फीस₹50,000 – ₹1 लाख
सिक्योरिटी फीस₹20 लाख – ₹40 लाख
कंस्ट्रक्शन वर्क₹10 लाख – ₹15 लाख
मशीनरी और इलेक्ट्रिसिटी₹5 लाख – ₹10 लाख
डॉक्यूमेंटेशन और एनओसी₹2 लाख – ₹5 लाख
कुल अनुमानित इन्वेस्टमेंट₹80 लाख – ₹1 करोड़

Top Business Idea 2024: ग्रामीण हो या शहरी आज ही खोले किसान सेवा केंद्र पंप, होगी लाखो की कमाए, जाने A TO Z फार्मूला 

32MP फ्रंट कैमरा क्वालिटी और 7000mAh की बड़ी बैटरी से Oneplus की बैंड बजाने आ रहा Motorola G Power 5G स्मार्टफोन

Top Business Idea 2024: पेट्रोल पंप के लिए पात्रता

पेट्रोल पंप ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच में होना जरूरी है।पेट्रोल पंप ओपन करने के लिए आवेदक का मिनिमम दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है।भारतीय स्थाई यहां से नागरिक जिस पर कोई भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है वह आवेदन कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *