CG Crime News: टोनही का आरोप लगा बहू को प्रताड़ना, चार गिरफ्तार
अंबिकापुर : टोनही का आरोप लगाकर बहू को प्रताड़ित करने के आरोप पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी रघुनाथपुर में विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2012 मे प्रार्थिया की कोट निवासी उमाशंकर यादव से सामाजिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ था।
उनके दो बच्चे भी हैं, शादी क़े एक साल क़े बाद से ही प्रार्थिया क़े ससुराल वाले कम दहेज़ लेकर आने की बात बोलकर परेशान कर मारपीट करते आ रहे हैं। घटना दिनांक एक मई 2024 की देर शाम घर महिला खाना बना रही थी इसी दौरान घरेलु बात कों लेकर विवाद करते हुए पति उमाशंकर यादव गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
CG Crime News: टोनही का आरोप लगा बहू को प्रताड़ना, चार गिरफ्तार
ससुर भोला यादव ने डंडा से प्रार्थिया क़े साथ मारपीट किया। इसके साथ ही सास राधा यादव एवं ननद सोनू यादव ने जादू टोना करने और टोनही कहकर प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया। पुलिस टीम क़े सतत प्रयास से मामले क़े आरोपितो को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर राजेंद्र सिंह, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, प्रधान आरक्षक संजय कुमार नागेश,आरक्षक अरविन्द तिवारी, राकेश एक्का शामिल रहे।