Toll Tax Update 2024: अब वाहन चालकों की होंगी मौज ही मौज पुरे 17 साल बाद हटेगा टोल प्लाजा मिलेंगी ट्रैफिक से हमेशा के लिए छुट्टी जानिए
Toll Tax Update 2024: अब वाहन चालकों की होंगी मौज ही मौज पुरे 17 साल बाद हटेगा टोल प्लाजा मिलेंगी ट्रैफिक से हमेशा के लिए छुट्टी जानिए इंदौर के लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा, एक और टोल प्लाजा हटेगा, जिससे लोगों को सफर करने में होगी आसानी, शहर के लगते हुए SR 10 टोल को हटाने की बात है कही गई है यह टोल 17 साल पहले बना हुआ था, अब इसकी वसूली 14 अप्रैल को बंद करने की खबर सामने आई है जिससे दो दर्जन से भी अधिक क्लोनियों के यातायात करें समस्या का हाल होगा
MR-10 पर 17 साल पहले बने टोल टैक्स की वसूली अब बंद होने वाली है। इंदौर विकास प्राधिकण द्वारा कंपनी को दी गई 86 दिन की अतिरिक्त वसूली की समयावधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। इसके बाद टोल टैक्स से वसूली बंद करना होगी। वैसे भी शहरी सीमा में आने से भारी वाहनों से ही वसूली वर्तमान में की जा रही थी। कार और स्थानीय वाहनों को टोल से छूट दी गई थी।
86 दिन का दिया था समय
गौरतलब है कि एमआर-10 स्थित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के लिए टोल टैक्स की स्थापना 2007 में हुई थी। 2008 से टोल टैक्स से वसूली शुरू हुई और 6101 दिन टोल की वसूली होना थी। यह अवधि 19 जनवरी को समाप्त हो रही थी, लेकिन कंपनी ने कोविड और नोटबंदी के दौरान बंद रही टोल वसूली के लिए 200 दिन अतिरिक्त वसूली की अनुमति मांगी थी। प्राधिकरण ने 86 दिन का अतिरिक्त समय दिया था।
Toll Tax Update 2024: अब वाहन चालकों की होंगी मौज ही मौज पुरे 17 साल बाद हटेगा टोल प्लाजा मिलेंगी ट्रैफिक से हमेशा के लिए छुट्टी जानिए
टोल से मिलेगी छुट्टी
उज्जैन रोड और सुपर कॉरिडोर पर विकसित हो चुकी सैकड़ों कालोनियों में लाखों लोग इसी रास्ते से आना जाना करते है। टोल के पास आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। टोल वसूली के लिए रोके जाने वाले वाहनों की वजह से लंबा जाम लगता है। अब टोल बंद होने से वाहन बिना किसी बाधा के आना जाना कर सकेंगे।टोल नाके के पास से करीब दो दर्जन कालोनियों का रास्ता जाता है। टोल बंद होने से इनकी राह भी आसान होगी। टोल की वजह से इन कालोनियों में जाने वाले वाहनों की परेशानी होती है।
Disclaimer:- यहाँ दी गयी जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गयी inn24news इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।