भारतछत्तीसगढ

Today Weather Update: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में कहर बरपाएगी भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोनिक सर्कुलेशन

Today Weather Update: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में कहर बरपाएगी भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोनिक सर्कुलेशन (IMD) ने 18 से 23 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी (Aaj Ka Mausam) की है। मुंबई सहित कोंकण, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार वर्षा होने के आसार (Weather Update Today) हैं। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से इन राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, पूर्वी और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी 21 से 23 अगस्त तक भारी वर्षा की संभावना है।

it will rain heavily here

यहां होगी जोरदार बारिश विशेष रूप से 18-19 अगस्त को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट और गुजरात क्षेत्र में जोरदार वर्षा का पूर्वानुमान है। 18-20 अगस्त को और 19-20 अगस्त को सौराष्ट्र में भी बेहद भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तेलंगाना और ओडिशा में 18 अगस्त को अत्यधिक वर्षा संभव है। 18 अगस्त को तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बहुत भारी बारिश हो सकती है। 18 से 20 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में वर्षा जारी रहेगी। केरल और माहे में भी 18-20 अगस्त के बीच भारी बारिश की आशंका है।

Alert in Madhya Pradesh-Chhattisgarh and Vidarbha region

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र में अलर्ट मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम हिस्से में लो प्रेशर एरिया बन रहा है, जो जल्द ही अवदाब में बदल सकता है। इसके कारण उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश बढ़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र में भी अगले सात दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिम मध्य प्रदेश में 18, 22 और 23 अगस्त को तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में 23 अगस्त को भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.