आज डिजिटल पंचायत बेलादुला के सतनाम भवन म होही निःशुल्क नेत्र निदान आऊ मोतियाबिंद जांच शिविर
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

बेलादुला/जैजैपुर- छत्तीसगढ़ के सक्ति जिला के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत मे एम. जी. एम. नेत्र हॉस्पिटल रायपुर 5वाँ मील विधानसभा रोड सड्डू (रायपूर) के तत्वाधान पर आयोजित निःशुल्क नेत्र निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर दिनांक- 18/09/25 दिन-गुरुवार स्थान- सतनाम भवन मौहारी भाठा ब्रांच – बेलादुला (जैजैपुर), छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा, मिनी गैस एजेंसी के पास मे किया, सरपंच डॉ. नीरा शिवनारायण सिदार जी बेलादुला, विशेष सहयोग राम कुमार मनहर, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा, मिनी गैस एजेंसी संचालक के द्वारा यह कैंप किया जा रहा है, विशेष- आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के लिए मोतियाबिंद निःशुल्क ऑपरेशन के लिए एम.जी.एम. आंख हॉस्पिटल रायपुर ले जाने की व्यवस्था, मोतियाबिंद के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है नोट – बिना स्मार्ट कार्ड और बिना आयुष्मान कार्ड के भी इलाज की सुविधा है, ( समय – 11 बजे से 2 बजे तक ) किया जायेगा, रायपुर ऑपरेशन के लिए आने जाने और रहने के साथ भोजन का निःशुल्क व्यवस्था है