ज्यादा मुनाफा बनाने के लिए करे ये वाली खेती बहुत आसान है
ज्यादा मुनाफा बनाने के लिए करे ये वाली खेती बहुत आसान है
ज्यादा मुनाफा बनाने के लिए करे ये वाली खेती बहुत आसान है जैसा कि आपको पता है की भारत में सबसे ज्यादा बहुत अधिक मात्रा में खेती की जाती है , किसान अब अपनी फसलों के साथ गेंदे की खेती करके और अधिक पैसा कमा सकते है, गेंदे के फूलों की मांग को देखते हुए किसानों के लिए इसका उत्पादन बेहद फायदेमंद हो सकता है। खास बात तो यह है कि इसकी खेती कम जगह पर भी आसानी से की जा सकती है। अगर आपके पास 1 हेक्टेयर भी जमीन है तो आप इसकी खेती से हर साल करीब 15 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। आप अपनी खेती के साथ साथ इसे भी कर सकते है।
मार्केट में चल रही डिमांड
मार्केट में इनकी काफी डिमांड चल रही है आपको जान क्र ख़ुशी होंगी की जैसा की शादी, त्योहार सहित ज्यादातर शुभ दिनों पर गेंदे के फूलों का इस्तेमाल होता है। आता है ये फूलों की सजावट का काम। इसके अलावा कई गंभीर किताबों की दवा बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है। कैंसर और हृदय रोग में इस फूल के रस का उपयोग किया जाता है। इस फूल को ज्यादातर दीवाली में काफी इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़े :-इस नस्ल की गाय लेकर आइये और फ़टे तक पैसे छापिए,एक दिन का 30 से 40 लीटर दूध देती है ये गाय
आपको बता दे की यह फूल त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के इलाज में भी काम आता है। इसके अलावा फूलों से लेकर इत्र और अगरबत्ती भी बनाई जाती है। इस तरह इसका बाजार अन्य फूलों की तुलना में काफी अधिक है। बाकी इसकी मांग बाजार में साल भर 12 महीने बनी रहती है। आप इसकी खेती करके अच्छा खासा पैसा आसानी से कमा सकते है।
ज्यादा मुनाफा बनाने के लिए करे ये वाली खेती बहुत आसान है
खेती के लिए भूमि तैयार कैसे करे
किशन भाइयो को ये सब अच्छे से पता है और जिनको नहीं पता आइये हम बताते है आपको बता दे की इसकी खेती के लिए मिट्टी को तैयार करने में समय लगता है, एक गहरी जुताई कर तीन-चार जुताई कल्टीवेस्टर से कर खेत को तैयार करें और जमीन की अंतिम जुताई के समय 15-20 टन साडी हुई गोबर खाद या पोस्ट खाद भूमि में मिला हुआ। छह बोरी कोटि, 10 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट और तीन बोरी पोटाश प्रति हेक्टेयर लगाया गया। कोल्हू को तीन भागों में बांटकर एक भाग एवं एकल सुपर साइंटिफिक व पोटाश की पूर्ण मात्रा को अलग-अलग मात्रा में दिया जाता है। सीमेंट की दूसरी और तीसरी मात्रा के 30 दिन और 45 दिन बाद सीमेंट के आसपास की मात्रा के बीच अंतर। आप इस तरह भूमि को तैयार करके गेंदे की खेती कर सकते है।
यह भी :-कम कीमत में इतना अच्छा फोन और कहि नहीं मिलेंगे,जल्दी जानिए फ़ोन के बारे में
मुनाफा बनाने का सही तरीका
देखिये आपको खेती बड़े मन लगाकर करनी होंगी तब ही आप अच्छा और मोटा मुनाफा बना पाएंगे वैसे प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की एक खेत में हर हफ्ते 3 फूलों तक का निर्माण होता है। खुले बाजार में इसकी फूल की कीमत 70 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति मिल है यानी हर हफ्ते 20 हजार रुपये प्रति किलो तक की कीमत हो सकती है। बता दें कि हर साल गेंदे के फूल की खेती तीन बार की जा सकती है। एक बार बनाने के बाद दो साल तक फूल खिल सकते हैं। सालभर में एक नारियल की खेती में करीब 1 लाख रुपये की लागत आती है और इससे हर साल 5-6 लाख रुपये की कमाई हो सकती है। आप इससे भरपूर मुनाफा प्राप्त कर सकते है , इसकी खेती करके किसान भाई अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
इसे भी जाने :-Honda ने लॉन्च कर दी एक एसी बाइक जिसमे मिल रहे है सॉलिड फीचर्स,लुक और वो भी बहुत कम कीमत में