CG Crime: तीन बदमाशों ने मिलकर पिज्जा डिलेवरी बॉय को लुटा, दो लाख का मोबाइल-बाइक लेकर हुए फरार, गिरफ्तार
रायपुर : रायपुर में लूट, डकैती और चोरी जैसे मामले थम नहीं रहा है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। इसी क्रम में खम्हारडीह थाना क्षेत्र में पिज्जा डिलेवरी बॉय के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ बदमाशों के कब्जे से दो लाख 40 हजार रुपए का दो मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोहन चेलक मोवा से पिज्जा की डिलेवरी करने डोमिनोस कंपनी के इलेक्ट्रीक बाइक से कचना जा रहा था। लगभग रात साढ़े 10 बजे रास्ते में तीन बदमाश मिला। बदमाशों ने उसके गाड़ी को रूकवाया। इसके बाद सोहन के दो मोबाइल और बाइक को छीनकर भाग गए। इस पर उसने थाना में पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाया था।
पुलिस ने संदेह में मनीष साहू, अंकित विभार और संदीप ध्रुव को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। इस दौरान बदमाशों ने घटना की अंजाम देना कुबूल किया। साथ ही बदमाशों के कब्जे से एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जब्त सामान की कामत दो लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है।
CG Crime: तीन बदमाशों ने मिलकर पिज्जा डिलेवरी बॉय को लुटा, दो लाख का मोबाइल-बाइक लेकर हुए फरार, गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी
- मनीष साहू 20 साल, निवासी कचना, थाना खम्हारडीह
- अंकित विभार 20 साल, निवासी कचना, थाना खम्हारडीह
- संदीप ध्रुव 24 साल, निवासी कचना, थाना खम्हारडीह