Raipur Crime News: धारदार चाकू दिखाकर लोगों डरा-धमका रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शहर में लूट, चोरी, डकैती और धारदार चाकू दिखाकर डराने धमकाने जैसे घटनाएं बढ़ती जा रही है। बदमाश अपने पास रखे चाकू से लोगों को डराने धमकाने का काम करते थे। साथ ही लूट जैसे घटनाओं को भी अंजाम देते थे। पुलिस ने धारदार चाकू के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह चौक के पास आम जगह पर हाथ में धारदार चाकू लेकर हवा में लहराते हुए आम लोगों को आरोपी डरा धमका रहा था। इस दौरान मौके पर पुलिस ने आरोपी चंदन मंडल (33साल) गिरफ्तार किया। साथ ही उसके कब्जे से एक नग धारदार चाकू जब्त किया गया। आरोपी चंदन मंडल थाना का गुंडा बदमाश हैं, जिसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन भेजी गई है।
देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत हनुमान चौक के पीछे हाथ में धारदार चाकू लेकर एक व्यक्ति आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी संजय बंजारे (22साल) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें एक नग धारदार चाकू जब्त किया गया।
Raipur Crime News: धारदार चाकू दिखाकर लोगों डरा-धमका रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
इसी क्रम में देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत शराब दुकान के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर खड़ा हुआ था। इतना ही नहीं शराब दुकान में आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर धमकी भी दे रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर आरोपी त्रिनाथ सोना (30साल) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग धारदार चाकू जब्त किया है।