Janjgir Champa : सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर साफ किया हाथ
Janjgir Champa : जांजगीर चांपा जिले में गुरुवार की रात चोरों ने शिक्षक के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चार-पांच लाख रुपये के गहने और 12 हजार रुपये नकदी रकम पर हाथ साफ किया है। घटना वार्ड नंबर 18 केनाल सिटी के पास की है। चोरों ने कुंडी को काटकर घर के अंदर घुसकर चोरी की है। जब पति-पत्नी घर पहुंचे तो सामान कमरे के अंदर बिखरा हुआ था। अलमारी का दरवाजा खोलकर लॉकर से सोने-चांदी के जेवर की चोरी की गई है। चोरी की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई।
शिक्षक नंद कुमार कश्यप ने बताया कि नैला में अपनी ससुराल पत्नी अनुराधा कश्यप के साथ गुरुवार की सुबह करीबन 10 बजे गए हुए थे और रात को वहीं रुके हुए थे। घर के सभी दरवाजों में ताला लगा हुआ था। सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। शुक्रवार की सुबह करीबन नौ बजे नैला से अपने घर पहुंचे। घर के सामने वाले दरवाजे में लगी कुंडी टूटी हुई थी। घर के अंदर जाने पर पता चला कि चोरी हुई है। अलमारी में रखा सोने का हार, अन्य सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम 12 हजार रुपये की चोरी अज्ञात चोरों ने की। सामान पूरे कमरे में बिखरा हुआ था।