NATIONALअपराधभारत

हाईटेक हुए चोर! घरों के ऊपर ड्रोन उड़ा चोरी की तैयारी, गांव वाले दे रहे पहरेदारी

चोर चोरी करने के लिए नए-नए जरिए पर काम कर रहे हैं. जिस तरह से तकनीक का विकास देश में हो रहा है, वैसे ही चोर हाईटेक होते जा रहे हैं. इससे जुड़ा एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है. दरअसल जिले के ग्रामीण इलाकों में रातों को रहस्यमयी ड्रोन दिखाई देने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.

बीजापुर में नक्सलियों की IED साजिश का शिकार हुआ 16 साल का किशोर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

डर की वजह से गांव वाले रात में कर रहे पहरेदारी

ग्रामीणों का कहना है कि, चोर पहले ड्रोन कैमरों से रेकी करते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इसलिए गांव के लोग रातों को जाग कर लाठी डंडे और टॉर्च हाथ मे लेकर घरों की रखवाली कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से ऐसा हो रहा है.

सपा सांसद रुचि वीरा देर रात पहुंची गांव

इसकी खबर जब सपा सांसद रुचि वीरा को मिली तो बीती रात वो भी ग्रामीणों से मिलने गांव पहुंच गईं. जहां ग्रामीण लाठी डंडों के साथ गांव में पहरा दे रहे थे. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, ‘रात में ड्रोन जैसे ऑब्जेक्ट के आसमान में उड़ने की सूचनाएं कई गांवों में मिली है. हमारी पुलिस टीमें गांवों में गश्त कर रही हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये ऑब्जेक्ट ड्रोन ही है या कुछ और है और इसे उड़ाने वाला कहां बैठा हुआ है. गांव-गांव पुलिस की टीमें लगा दी गईं हैं और इसकी जांच की जा रही है.

Digital Crop Survey Scheme: 8वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, खरीफ फसल की गिरादावरी के लिए मांगे आवेदन, यहां करें आवेदन

पुलिस ने कहा, किसी भी अफवाह पर ना दें ध्यान

एसपी सिटी ने बताया कि ग्रामीणों से मौके पर जाकर पुलिस अधिकारियों ने बात भी की है. उन्हें आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह से घबराने की कोई बात नहीं है. अफवाहों पर ध्यान ना दें. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से अपील की है कि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति अगर दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. फिलहाल गांवों में ग्रामीण रात को सो नही पा रहे हैं और पहरा दे रहे हैं. रात को आसमान में दिखाई देने वाले ड्रोन कहां से आ रहे हैं किसी को कुछ पता नहीं लग पा रहा है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.