Entertainment

‘ना टैलेंट और ना कंटेंट’, बस हुस्न के दम पर लाखों छापती हैं ये Social Media Stars, एक ने तो कर दी हद पार

आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया ने न जाने कितने लोगों की किस्मत बदल दी है. कोई अपने टैलेंट के दम पर कामयाबी की बुलंदियों को छू रहा है, तो कुछ ऐसे भी हैं, जो अपनी अदाओं और बोल्ड कंटेंट के सहारे करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं. आज हम बात कर रहे हैं, उन सोशल मीडिया स्टार्स की, जो अपने हुस्न और वल्गर कंटेंट से इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

sherlyn chopra

शर्लिन चोपड़ा का नाम आते ही ग्लैमर और बोल्डनेस की तस्वीरें आंखों के सामने घूमने लगती हैं. शर्लिन के इंस्टाग्राम पर करीब 1.60 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज से फैंस का दिल जीतती हैं. इसके अलावा वह कई अडल्ट वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा होता जा रहा है.

sofia ansari

सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली सोफिया अंसारी का जलवा किसी से छुपा नहीं है. सोफिया ने सिर्फ अपने वल्गर कंटेंट के दम पर 1.45 करोड़ फॉलोअर्स बटोर लिए हैं. वह हर हफ्ते नए-नए बोल्ड पोस्ट्स से फैंस को सरप्राइज देती रहती हैं. उनकी हर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती हैं.

कहीं कोई आपकी Location तो ट्रैक नहीं कर रहा? इन आसान Steps से होगा खुलासा

anveshi jain

अन्वेशी जैन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, लेकिन उनके केस में केवल बोल्डनेस नहीं, बल्कि टैलेंट भी नजर आता है. अन्वेशी कई वेब सीरीज में एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 64 लाख फॉलोअर्स हैं, और वह लगभग हर दिन नई पोस्ट्स से फैंस को एंटरटेन करती हैं.

ankita dave

अंकिता दवे सोशल मीडिया पर अपने वल्गर वीडियोज के लिए खूब मशहूर हैं. हालांकि उनके कंटेंट में ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिलता, लेकिन फिर भी उनके पास 49 लाख फॉलोअर्स की बड़ी फौज है. अंकिता अपने ग्लैमरस अवतार से सुर्खियों में बनी रहती हैं.

ankita dave

तानिया चैटर्जी भी उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने बोल्ड अवतार से सोशल मीडिया पर जगह बनाई है. इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वह एक एक्टर, परफॉर्मर, इंफ्लूएंसर और मोटिवेटर भी हैं. तानिया के 23 लाख फॉलोअर्स हैं, और वह अकसर वल्गर कपड़ों में नजर आती हैं, जिससे फैंस के बीच उनकी अलग पहचान बन चुकी है.

gahna Vashisht

गहना वशिष्ठ भले ही अभी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग न बना पाई हों, लेकिन उनके 98 हजार फॉलोअर्स यह जरूर बताते हैं, कि वह भी इस दौड़ में शामिल हैं. गहना कई अडल्ट वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं, और धीरे-धीरे अपनी जगह मजबूत कर रही हैं.

social media influencer

आज सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां टैलेंट और मेहनत के साथ-साथ बोल्डनेस भी बड़ी कामयाबी दिला सकती है. जहां कुछ लोग अपने हुनर से लोगों का दिल जीतते हैं, वहीं कुछ सिर्फ हुस्न के दम पर फैंस का अटूट प्यार हासिल कर रहे हैं. बहरहाल, दर्शकों की पसंद भी अब बदल रही है, और कंटेंट का स्तर भी एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है.