
Cricket Updates: T20 वर्ल्ड कप 2026 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले महीने से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जो 8 मार्च तक चलेगा। इस बार T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका की धरती पर खेलेगा। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का दौरा किया, जहां 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अब पाकिस्तान अपने घर में T20I सीरीज खेलने जा रही है, जिसमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने यह जानकारी दी है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 29 जनवरी से होगा। दूसरा मुकाबला 31 जनवरी जबकि तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि इस सीरीज के सभी मुकाबले एक ही वेन्यू यानी लाहौर में खेले जाएंगे। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीनों मैचों का आयोजन होगा। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 28 जनवरी को लाहौर पहुंचेगी।
कोरबा में महोत्सव देखने जाने के दौरान भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों की जलकर मौत…
वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के पास शानदार मौका
3 मैचों की यह सीरीज दोनों टीमों के लिए कॉम्बिनेशन को फाइनल करने और भारत और श्रीलंका की धरती पर होने वाले टूर्नामेंट से पहले माहौल में ढलने का एक अहम मौका है, क्योंकि दोनों टीमें चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही हैं। खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी रिकवरी कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी भी बिग बैश लीग में खेलते समय लगी चोट के कारण बाहर हैं और रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान की इस घरेलू सीरीज के कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान ग्रुप A में है और अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप B में है।
PCB ने फैंस से की खास अपील
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज को लेकर PCB के COO सुमैर अहमद सैयद ने कहा कि वह लाहौर में तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह टूर पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए साल की एक शानदार शुरुआत है। उन्होंने फैंस से अपील करते हुए कहा कि दर्शक सीरीज के दौरान बड़ी संख्या में आकर दोनों टीमों का सपोर्ट करें।
कोरबा में भयानक हादसा: खाई में गिरी कार में लगी आग, दो युवकों की जिंदा जलकर मौत
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज का फुल शेड्यूल
- पहला T20I: 29 जनवरी, लाहौर (शाम 6:30 बजे IST)
- दूसरा T20I: 31 जनवरी, लाहौर (शाम 6:30 बजे IST)
- तीसरा T20I: 1 फरवरी, लाहौर (शाम 6:30 बजे IST)





