CG Murder News : जंगल में युवक की लाश से हड़कंप, पत्थर से सिर पर कई वार; हत्या की आशंका
धमतरी : धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहसुनवाही केंपा के जंगल में एक युवक की लाश मिली। वहीं लाश मिलने की सूचना मिलते ही थाना केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम लसुनवाही केम्पा जंगल के अंदर युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी शिनाख्ती तिलेश्वर नेताम पिता श्रवण नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम माकरदोना थाना केरेगांव के रूप में हुई है।
वहीं युवक के सिर पर पत्थर से कई बार वार किया गया है। जिससे चेहरा लहूलुहान हो गया। गले में जूते की लेस बांध हुआ मिला। केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि ग्राम लसुनवाही जंगल में एक युवक की लाश मिली है। जिसकी शिनाख्ती तिलेश्वर नेताम रूप में हुई है।
CG Murder News : जंगल में युवक की लाश से हड़कंप, पत्थर से सिर पर कई वार; हत्या की आशंका
प्रथम दृष्टया में हत्या की आशंका है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।