AAj Tak Ki khabarTaza Khabar

एक तरफ खाई-दूसरी तरफ से आ गया हाथी, देख ट्रैफिक में फंसे लोगों के छूट गए पसीने

अक्सर जंगली जानवर जंगल से निकलकर पानी या खाने की तलाश में सड़कों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. इस दौरान कभी वो गुस्से में तो कभी खुद को बचाने के चक्कर में लोगों या उनके पालतू जानवरों पर हमला बोल देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आये दिन देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें पर्यटकों से भरी एक सड़क पर जंगली हाथी अपनी मौज में चलता हुआ नजर आ रहा है.





लोगों का डर से हुआ बुरा हाल 

एक तरफ कुआं-दूसरी तरफ खाई…ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, अब इस बात को सार्थक करते इस वीडियो को भी देख लीजिए. वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तराखंड के कोटद्वार का बताया जा रहा है, जहां के दुगड्डा मार्ग पर पर्यटकों से भरी एक सड़क का वीडियो इन दिनों तहलका मचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क के एक तरफ खाई नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ एक जंगली हाथी तेज रफ्तार में जा रहा है. इस स्थिति में फंसे लोग बेहद घबराए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस पूरे वीडियो में हाथी शांति से सीधे अपने रास्ते निकलते दिखाई पड़ता है.

एक तरफ खाई-दूसरी तरफ से आ गया हाथी, देख ट्रैफिक में फंसे लोगों के छूट गए पसीने

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट 

यह वीडियो 9 जून को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘पुलिस वालों का हाथी है.. गलत साइड गाड़ी चलाने वालों को ढूंढ रहा है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मम्मी: जाओ और गिनकर आओ कितने मेहमान हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘हाथी: जो लाइन में गलत चलेगा, उसकी गाड़ी के ऊपर मैं पैर रख दूंगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *