ग्राम पंचायत मोहतरा के सरपंच सचिव सब इंजीनियर की मिली भगत कर 09.09 लाख रुपये कि गमन की शिकायत हुई है
सक्ती जिला के अंतर्गत आने वाले मालखरौदा जनपद पंचायत आए दिन भ्रष्टाचार के मामले मे शुर्खीयों मे रहता है ताजा मामला
ग्राम पंचायत मोहतरा, जनपद पंचायत मालखरौदा, मे सन् 2021-22 में रामनामी बड़े भजन मेला का आयोजन किया गया था जिसमे में जैत स्तम्भ एवं सामुदायिक भवन निर्माण हेतु मुख्य मंत्री घोषणा मद से 19.80 लाख रु. का निम्नलिखित कार्य स्वीकृत हुआ था जिसमे
1. सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05.71 लाख रु.
2. जय स्तम्भ निर्माण कार्य 05.00 लाख रु.
3. क्रांक्रीटीकरण कार्य 09.09 लाख रु.
उक्त निर्माण कार्य होना था जो कि सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05.71 लाख रु. एवं जय स्तम्भ निर्माण कार्य 05.00 लाख रु. का कार्य किया गया है लेकिन क्रांक्रीटीकरण कार्य 09.09 लाख रु. का कार्य नहीं कराया गया है। उक्त कार्य की राशि को ग्राम पंचायत मोहतरा सरपंच / सचिव / सब इंजीनियर की मिली भगत कर 09.09 लाख रुपये कि गमन कर लिया गया है। केवल कागजी कार्यवाही कर सरकार को चुना लगाया गया है एवं ग्रामवासियों को धोखे में रखा गया है जिसकी शिकायत बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक एवं पदाधिकारियों द्वारा 04/10/2024 को कलेक्टर से हुई है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है अब देखने वाली बात है की खबर प्रकाशन के बाद क्या कुछ कार्यवाही देखने को मिलती है
अगर शासन द्वारा कुछ कार्यवाही नही होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा – जिला संयोजक (बसपा) दिलीप कुमार खूंटे