ChhattisgarhKorbaछत्तीसगढ

KORBA NEWS : घूमने की बात कहकर निकला था युवक, नहीं लौटा घर; हसदेव नदी के किनारे मिली बाइक और चप्पल

Korba News : मोरगा चौकी अंतर्गत बस स्टैंड के पास जायसवाल ढाबा संचालक का बेटा जोगेंदर जायसवाल (23) बुधवार को घूमने गया था। देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे राहगीरों की नजर हसदेव नदी के किनारे खड़ी जोगेंदर जयसवाल की बाइक और पास पड़ी चप्पल पर पड़ी। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।

CG Budget Session : नाराज कांग्रेस विधायकों को ओपी चौधरी और अजय चंद्राकर ने मनाया

मौके पर पहुंची पुलिस लापता युवक की बाइक और चप्पल को बरामद कर हसदेव नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की। नगरसेन के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। गोताखोरों की टीम हसदेव नदी में लापता युवक की तलाश कर रही है, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है।

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

बताया जा रहा है कि हसदेव नदी की गहराई अधिक होने के कारण कांटा मर जा रहा है। नहीं मिलने की स्थिति में बिलासपुर एसडीआरएफ की टीम को बुलाने की बात की जा रही है। बताया जा रहा है कि लापता युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार था और काफी परेशान रहा था। उसके एक हाथ में ऑपरेशन होने की बात भी कही जा रही है। ऑपरेशन होने के बाद से परेशान था।

CG News : बहन से छेड़खानी का भाई ने लिया खौफनाक बदला… पहले शराब पिलाई, बेरहमी से हत्या; फिर जो किया वो डरा देगा

KORBA NEWS : घूमने की बात कहकर निकला था युवक, नहीं लौटा घर; हसदेव नदी के किनारे मिली बाइक और चप्पल

लापता युवक के बारे में परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवक घूमने जाने के नाम से घर से निकला हुआ था। कब कहां और किन परिस्थितियों में बाइक और चप्पल मिला है, यह उनके भी समझ से परे है। वहीं, मोरगा चौकी पुलिस की माने तो युवक की लापता होने की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, बिलासपुर एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles