अवैध शराब निर्माण व बिक्री को लेकर सपनाईपाली की महिलाओं ने खोला मोर्चा
बरसते पानी में भीगते हुए गांव में निकाली शराबबंदी करने रैली...

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर : सक्ती जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत सपनईपाली की महिलाओं ने सपनईपाली में अवैध शराब निर्माण व बिक्री को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसके विरोध में गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर 22 सितंबर की शाम सपनईपाली में शराबबंदी किए जाने हेतु जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सपनईपाली की महिलाएं नारी शक्ति जिंदाबाद, दारू बेचना बंद करो, मउहा दारू बंद करो, जुआ खेलना बंद करो, जो मउहा दारू बेचेगा ओ जेल की हवा खाएगा जैसे नारा गुंजता रहा।
रैली में शामिल महिलाओं ने बताया कि हम सभी महिलाओं की सिर्फ एक ही मांग है कि सपनईपाली गांव में अवैध शराब निर्माण व बिक्री बंद होने चाहिए क्योंकि इससे गांवों में शांति भंग हो रही है। लोग नशे के गिरफ्त में समाते चले जा रहे हैं। बड़े-बुजुर्गों के साथ -साथ अब तो गांव के युवा भी इसकी चपेट में आने लगे हैं जिससे उनका भविष्य भी खराब हो रहा है।
सपनईपाली की महिलाओं ने स्पष्ट कहा अब वो गांव में अवैध शराब निर्माण व बिक्री बंद कराके ही दम लेंगी। इसके लिए वो ग्रामीणों को जागरूक करेंगी और इससे होने वाली नुकसान को भी बताएंगी। इस संबंध में ग्राम पंचायत सपनईपाली के सरपंच विशाल जांगड़े ने भी महिलाओं के इस बहादुरी भरे कदम की सराहना करते हुए कहा कि मैं शराबबंदी की मुहिम में आगे आईं महिलाओं के साथ हूं निश्चित रूप से ये बंद होने चाहिए। सरपंच श्री जांगड़े ने कहा कि लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जाएगा।