Chhattisgarhछत्तीसगढ
CG Accident News: ड्राइवर को झपकी आने से पेड़ से टकराई बरात की कार, दूल्हा-दुल्हन और सहित पांच लोग घायल

Gaurela Pendra Marwahi : मध्यप्रदेश के कोतमा से बिलासपुर के घुटकू नवापारा शादी समारोह से लौट रही बरात की कार पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोदवाही गांव के मुख्य मार्ग पर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दूल्हा अरविंद कुमार महरा, दुल्हन आरती बाई, सहबाला दिलीप महरा, दूल्हे के पिता घासीराम और कार चालक को चोटें आईं।
Karre Gutta Opration : छिप रहे नक्सलियों का वीडियो, कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर ऑपरेशन जारी
दूल्हा अरविंद, दुल्हन आरती, सहबाला दिलीप और चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि घासीराम को मामूली चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर करने की तैयारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।