AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

CG – हिरण का शिकार कर उसे 17 हिस्सों में बांटकर पिकनिक मनाने की तैयारी में थे ग्रामीण, वन विभाग ने ऐसे सिखाया सबक

Bastar News : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कांगेर नेशनल पार्क में हिरण का शिकार कर पिकनिक मना रहे पांच आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. ये सभी ग्रामीण कोटमसर गांव के रहने वाले है और इन्होंने नजदीक ही जंगल में हिरण का शिकार किया था. 15 किलो के हिरण को 17 अलग-अलग हिस्सों में बाटकर सभी पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान वन विभाग की टीम को मामले की भनक लग गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर दबिश दी तो कई लोग भाग खड़े हुए.

वन विभाग ने लिया क्विक एक्शन

हिरण का शिकार करके उसका पिकनिक मना रहे लोगों के पास वन विभाग की टीम पहुंची. मौके से वन विभाग की टीम ने हिरण के शरीर के अंग बरामद किए और पकड़े गए पांच आरोपियों से पूछताछ पर अन्य पांच आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इन लोगों ने हिरण का शिकार करके उसके शरीर को 17 भाग में काटा था और उसी का पिकनिक करने जा रहे थे.

CG – हिरण का शिकार कर उसे 17 हिस्सों में बांटकर पिकनिक मनाने की तैयारी में थे ग्रामीण, वन विभाग ने ऐसे सिखाया सबक

रखे जाते हैं घायल जानवर

लंबे समय बाद कांगेर नेशनल पार्क के अंदर से ग्रामीणों के इस तरह के शिकार का मामला सामने आया है. दरअसल, पिछले कुछ समय से कांगेर नेशनल पार्क के अंदर बनाए गए डियर पार्क में घायल हिरण और अन्य जानवर रखे जाते हैं. जब यह स्वस्थ हो जाते हैं, तो इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है. माना जा रहा है कि डियर पार्क से बाहर छोड़े गए हिरण में से ही किसी का शिकार ग्रामीणों ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *